DIL KO CHHU JAANE WALI SHAYRI:-
Hii Frndzzz, This is Neyaz, Today I gonna show you some heart touching shayri collection, And This post will be updated every day So please keep visiting...
(1)- वो मेरे साथ हो जाये तो बेहतर है दोस्तों,
उसके बिना जीना, अब नामुमकिन सा लग रहा है,
2) प्यार है इसलिए, दिल से सोचता हूं , दोस्तों,
जब उसपे दिमाग का खर्चा होगा,
जब उसपे दिमाग का खर्चा होगा,
तो पूरे कोल्हुआ पकड़ी में, सिर्फ मेरा और उसका का चर्चा होगा।
3) हर वक़्त बहाना ढूंढता हु, उसकी शहर में जाने की, कही फिर वो बरसात हो जाये,
एक ही छतरी में, हम दोनों की कही फिर वो मुलाक़ात हो जाये।
4) उसकी जितनी औकात थी, उतनी वो वफ़ा की,
हम उसकी यादो के साथ भी वो रिश्ता निभा देंगे,
हम उसकी यादो के साथ भी वो रिश्ता निभा देंगे,
5) वो मुझसे दूर है, इससे कोई फर्क नही पड़ता, उसके नाम के साथ भी हम पूरी ज़िन्दगी बिता देंगे।
6) पहला कदम उठाये थे, राह-ए-मोहब्बत में,
अब ज़िन्दगी बीती जा रही है, तलाश-ए-सुकून में।
7) तेरी याद में खुले आँख रात गुज़र जाती है,
अपने आप को सुलाऊ कैसे,
अपने आप को सुलाऊ कैसे,
ना चाहते हुए भी, तुमपे बेहद प्यार आ रहा है, अब तुम ही बताओ सपना, तुम्हे भुलाऊँ तो भुलाऊँ कैसे।
8) बस इतना सा बात था मेरा,
मैंने 'कहा' , वो बोली 'क्या',
फिर 'कुछ नही' जवाब था मेरा।
फिर 'कुछ नही' जवाब था मेरा।
0 comments: