Monday, 20 February 2017

खेसारी लाल यादव की 'आंतकवादी' होली पे मचाएगी धूम

खेसारी लाल यादव की 'आतंकवादी' होली पर धमाल मचाएगी




🚵Dinesh Lal Yadav Upcoming Movie 'BOARDER' Check thus Out



श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले बनी साल की बहुचर्चित फ़िल्म 'आतंकवादी' को होली के शुभ मौके पर प्रदर्शित किया जाएगा.दर्शको के चहिते अभिनेता Khesari Lal Yadav फ़िल्म से दर्शको के बिच पहली बार एक आतंकवादी की भूमिका में दर्शको के बिच आएँगे.निर्माता प्रेम राय द्वारा निर्माण किये गए इस फ़िल्म का निर्देशन एम आय राज द्वारा किया गया है और फ़िल्म में खेसारी के अपोजिट शुभी शर्मा नजर आएंगी.
अपनी इस फ़िल्म को लेकर खेसारी लाल ने बताया " मैंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्में की है लेकिन इस फ़िल्म को लेकर मैं काफी उत्तशुक हूँ क्योंकि इस फ़िल्म में मैं पहली बार मेरे दर्शको के बिच कुछ नए लुक को लेकर आ रहा हूँ,मेरे दर्शको को मेरा लुक देखकर यही लग रहा होगा की मैं नेगेटिव किरदार में हूँ लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है.मेरा किरदार भले ही आतंकवादी का है लेकिन एक आतंकवादी कैसे आतंकवादी बनता है और कैसे बुराई से अच्छाई का सफ़र तय करता है अपने देश के लिए यह इस फ़िल्म में दर्शको को देखने मिलेगा".
इस फ़िल्म के सभी गाने काफी अच्छे है जिनमे संगीत मधुकर आनंद का दिया गया है.' कई सुपरहिट फिल्में दे चुके निर्माता प्रेम राय अपनी इस फ़िल्म के बारे में बताते है "आतंकवादी यह फ़िल्म एक मनोरंजक फ़िल्म तो है ही लेकिन इसी के साथ इस फ़िल्म में दर्शको के लिए कई सारी ऐसी सच्चाइयां है जो हर दर्शक एक आतंकवादी के जीवन को लेकर जानना चाहता है.यह फ़िल्म दर्शको के बिच हम होली के खास मौके पर लेकर आ रहे है और मुझे पूरी उम्मीद है की दर्शक इस फ़िल्म को देखने सिनेमाघरों तक जरूर जाएंगे."

SHARE THIS

Author:

Nothing to say, I just love to share new article with world, Catch me on social sites

0 comments: